Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्मार्टफोन से बनाईए अपनी वेबसाइट

googles-initiatives-for-medium-businesses-in-india-launches-digital-unlocked-education-programme

स्मार्टफोन से बनाईए अपनी वेबसाइट ! छोटे कारोबारियों के लिए Google ने पेश किया 'माई बिजनेस'   नई दिल्ली: तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में लगभग पांच करोड़ लघु एवं मझोले उपक्रमों के बाजार में पैठ बनाने के लिए कई पहलें शुरू की हैं। कंपनी ने अपनी ‘माई बिजनेस’ पेशकश के तहत एक नयी मोबाइल एप ‘प्राइमर’ और प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल किए हैं। इन पहलों की घोषणा करते हुए गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी भारत के लिए उत्पादों पर काम कर रही है और इसे बाद में वैश्विक विस्तार दिया जाएगा।   पिचाई ने कहा, ‘जब हम भारत जैसे देश के लिए कोई समाधान सोचते हैं तो वह पूरी दुनिया में हर किसी के लिए समाधान होता है। इससे हमें प्रेरणा मिली की हम यहां अपनी टीम बनाएं और ज्यादा समय यहां गुजारें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे उत्पाद हर किसी के लिए उपयोगी हों।’ उन्होंने कहा कि ‘माई बिजनेस’ के तहत कोई भी छोटा कारोबारी सिर्फ अपने स्मार्टफोन से अपनी वेबसाइट बना सकता है। इसके अलावा कंपनी ने ‘डिजिटल अनलॉक्ड’ नाम से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किया ...