Skip to main content

Posts

Showing posts with the label india-will-be-worlds-fastest-growing-economy-in-5-years-says-top-us-think-tank

पांच साल में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगा भारत: अमेरिकी थिंक टैंक

वॉशिंगटन अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया थिंक टैंक ने कहा है कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस थिंक टैंक का कहना है कि पाकिस्तान भारत की आर्थिक ताकत का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है, इसलिए वह संतुलन के दिखावे की कोशिश में 'दूसरे तरीकों' की तलाश करेगा। द नैशनल इंटेलिजेंस काउंसिल (NIC) की 'ग्लोबल ट्रेंड्स' रिपोर्ट कहती है, 'भारत की आर्थिक क्षमता से मुकाबला करने में असक्षम पाकिस्तान संतुलन साधने का दिखावा करने के लिए दूसरे रास्तों की तलाश करेगा।' एनआईसी अमेरिकी खुफिया समुदाय के लिए मध्यावधि और दीर्घावधि की रणनीतियां तैयार करती है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'चूंकि, चीन की अर्थव्यवस्था नरम पड़ रही है और दूसरी अर्थव्यवस्थाओं का विकास भी मंद पड़ रहा है, ऐसे में भारत अगले पांच सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। लेकिन, असमानता और धार्मिक मसलों से पैदा आंतरिक तनाव की वजह से विकास का विस्तार जटिल हो जाएगा।' एनआईसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान अपने लिए विभि...